Khabar Chhattisgarh

श्री अखण्ड राम सप्ताह के सम्मान समारोह पुरुस्कार वितरण कार्यकर्म में पहुंचे पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल

खरसिया। इस वर्ष श्री अखण्ड राम सप्ताह में आज प्रातः हवन के पश्चात बाबा की पालकी यात्रा निकली जिसमे मंडलिया एवं सभी भक्तगण राम नाम के संकीर्तन में झूमते नजर आए। वही रात्रि आरती के पश्चात पुरुस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का कार्यकर्म मुख्य अतिथि रायगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक sp दिव्यांग पटेल जी का आगमन धर्म की नगरी खरसिया में हुआ। इस श्रेणी में मुख्य अतिथि एसपी दिव्यांग पटेल सहित थाना प्रभारी कुमार साहू , संस्था के प्रमुख मनोज गोयल , विनय कबूलपुरिया , अंकित अग्रवाल , हिमांशु अग्रवाल , मनोज बाऊ, मंदिर के महाराज जी , राजेश अग्रवाल, विवेक कबूलपुरिय, सुमित अग्रवाल , राहुल , शुभम सहित पूरी सखा मंडली ने सभी आरती थाली सजाओ , माला सजाओ , बाल हनुमान के प्रतिभागियों का सम्मान किया वही राम नाम संकीर्तन मंडली में प्रथम श्रेणी में रहे अकोल जमोरा की मंडली , दृतिय मुक्ता संकीर्तन मंडली , तृतीय कुनकुरी एवं कुसाभाऊ मंडली को पुरिष्कृत किया गया।
वही इस वर्ष आयोजन में भक्तो की अपार भीड़ देखने को मिली।
सियाराम सखा मंडल की हर कार्य की निरंतर सराहना पूरे जिले में हो रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh