Khabar Chhattisgarh

दोस्त ने दोस्त को उतारा मौत के घाट, चाकू से गोदकर मारा, आरोपी चढ़ा पुलिस की हत्थे

कोरबा में बालको के घासीदास चौक भदरापारा में भुनेश्वर जायसवाल (35 वर्ष) निवास करता था। वह च्वाइस सेंटर से संबंधित काम कर परिवार का भरण पोषण करता था। बताया जा रहा है कि प्रतिदिन की तरह भुनेश्वर घर से निकला। इसके बाद नहीं लौटा


कोरबा में बालको के घासीदास चौक भदरापारा में भुनेश्वर जायसवाल (35 वर्ष) निवास करता था। वह च्वाइस सेंटर से संबंधित काम कर परिवार का भरण पोषण करता था। बताया जा रहा है कि प्रतिदिन की तरह भुनेश्वर घर से निकला। इसके बाद नहीं लौटा। परिजनों को उसकी चिंता सताने लगी। उन्होंने खोजबीन के बाद रात करीब तीन बजे थाना पहुंचकर सूचना दी। परिजन पहुंचे तो थाने में थाना प्रभारी अभिनवकांत सिंह मौजूद थे। उन्होंने युवक के लापता होने के मामले को गंभीरता से लिया। मामले में तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर पतासाजी शुरू की गई। इस दौरान आशंका होने पर पूछताछ की तो कुछ अहम जानकारी हाथ लगी। जिससे पुलिस को अनहोनी की आशंका हुई। थाना प्रभारी श्री सिंह ने आला अफसरों को मामले से अवगत कराया।

पुलिस ने मोहल्ले में ही रहने वाले भुनेश्वर के दोस्त सतीश सिंह काठले को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो वह गुमराह करता रहा। आखिरकार उसने जो सच्चाई बयां किया वह दिल दहलाने वाला था। दरअसल मृतक का सतीश के नजदीकी महिला से रिश्तेदार से मित्रता थी। जिसे लेकर दोनों के बीच मनमुटाव चला आ रहा था। इस मनमुटाव को दूर करने के नाम पर भुनेश्वर सतीश को अपने साथ सतनाम नगर के समीप स्थित पाइप लाइन के पास ले गया। जहां दोनों के बीच मामूली बातचीत ने उग्र रूप से ले लिया। भुनेश्वर ने तैश में आकर अपनी बाइक में रखे चाकू से सतीश पर हमला कर दिया।

सतीश घबराने के बजाए भुनेश्वर से भीड़ गया। उसने भुनेश्वर से चाकू छीनकर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में भुनेश्वर की मौत हो गई। दोस्त को मौत के घाट उतारने के बाद सतीश ने उसकी ही बाइक से पेट्रोल निकाला और शव पर छिड़कर आग लगा दी, लेकिन वह अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सका। पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh