छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में भगवानपुर रोड पर अज्ञात चोरों ने मारुति और टाटा शोरूम में चोरी की है। शुक्रवार की रात मारुति शोरूम के बाउंड्रीवॉल में लगे कांटे के तार को काटकर दीवार फांदकर अंदर घुसे। गल्ले से करीब 95 हजार रुपए की चोरी की। वहीं, लॉकर में रखे करीब 6 से 7 लाख रुपए भी पार कर दिया।
घटना कोतरा रोड थाना क्षेत्र की है। जब सुबह घटना की जानकारी शोरूम संचालकों को हुई, तो इसकी सूचना कोतरा रोड पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
टाटा शोरूम में चोरी की रकम क्लियर नहीं
बताया जा रहा है कि, पुलिस ने टाटा शोरूम में पूछताछ की, लेकिन यहां कितने रुपए की चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया है। यह स्पष्ट नहीं हो सका है। ऐसे में उसका आंकलन किया जा रहा है। यहां भी टेबल टूटा हुआ था। रात में करीब दो से ढाई बजे घटना को अंजाम दिया गया है।
डॉग स्क्वायड भी मौके पर पहुंचा
पुलिस को जब घटना की जानकारी हुई, तो पुलिस के साथ ही डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंची। इसके बाद स्नीफर डॉग को पतासाजी के लिए लगाया गया, तब स्नीफर डॉग गंध से गोरखा की ओर दौड़ा, लेकिन कुछ दूर जाने के बाद वह भी वापस लौट गया और कोई सुराग नहीं मिल सका।
गार्डों को नहीं लगी चोरी की भनक
कोतरा रोड पुलिस ने शोरूम के स्टाफ से पूछताछ की, तब पता चला कि सामने में दो गार्ड ड्यूटी पर थे, पर उन्हें भी चोरी की कोई भनक नहीं लगी। बताया जा रहा है कि चोर जिस रास्ते से आए थे उसी रास्ते से वापस चले गए। बाउंड्रीवॉल के बाहर लॉकर टूटा हुआ मिला।
अभी कुछ भी बताना मुश्किल- पुलिस
कोतरा रोड थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी का कहना है कि, मामले में अभी कुछ भी बताना मुश्किल है। सीमेंट गोदाम, टाटा शोरूम और मारूती शोरूम में चोर आए थे। मामले में पूछताछ की जा रही है। अभी तक 6 से 7 लाख की चोरी का पता चला है। सीसीटीवी फुटेज देखा गया है, उसमें चार आदमी नजर आ रहे हैं।

