Khabar Chhattisgarh

नेशनल हाईवे 49 पर फिर हुआ सड़क हादसा : खरसिया के पलगड़ा घाटी के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाईक सवार को कुचला, मौके पर हुई मौत.

रायगढ़। खरसिया। “मौत का डगर” कहे जाने वाले नेशनल हाइवे 49, खरसिया-बिलासपुर मार्ग पर आज सुबह करीब 8 बजे एक और दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें एक परिवार का चिराग हमेशा के लिए बुझ गया। खरसिया थाना क्षेत्र के पलगड़ा घाट के पास एक अनियंत्रित ट्रेलर (CG12-AU-3021) ने मोटरसाइकिल (CG13-AY-4843) पर सवार पलगड़ा निवासी राघवेंद्र चौधरी (उम्र करीब 40 वर्ष) को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राघवेंद्र अपनी बाइक से किसी काम से जा रहा था इसी दौरान तेज रफ्तार बेकाबू ट्रेलर ने उसे अपनी चपेट में लेते हुए जोरदार टक्कर मार दी। ट्रेलर की टक्कर इतनी भीषण थी कि राघवेंद्र सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। मोटरसाइकिल भी छिन्न-भिन्न हो गई। जमीन पर दर्द से तड़प रहे राघवेन्द्र को लोगों ने अस्पताल ले जाने का प्रयास भी किया लेकिन मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पलगड़ा घाट का यह स्थान लगातार दुर्घटनाओं का केंद्र बना हुआ है।

सड़क के किनारे अवैध कब्जों के कारण जगह तंग हो जाती है, जिससे वाहनों की तेज रफ्तार और भी खतरनाक हो जाती है। किसी ने घर बना लिया है, तो किसी ने दुकानें, और यह भीड़भाड़ और ऊपर से हाईवे पर तेज रफ्तार दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बन रही है। सड़क के दोनों ओर अवैध कब्जा हटाने पहले नोटिस जरूर जारी किए गए थे, लेकिन कोई वास्तविक कार्रवाई नहीं हुई।


जिस जगह यह हादसा हुआ, वह दुर्घटना जनित क्षेत्र के रूप में जाना जाता है, फिर भी वाहनों की रफ्तार को नियंत्रित करने के लिए कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं की गई है। फिलहाल घटना की सूचना पर खरसिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।





Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh