सारंगढ़/सरसीवां| सरसीवां से 10 किमी दूर हरदी वन परिक्षेत्र में रविवार की सुबह चार बजे 25 हाथियों का दल पहुंच गया। हाथियों का दल भड़िसार, भकुर्रा, गंजाईभवना के जंगलों से नीचे उतरते हुए पहुंचा। हाथियों के दल ने इस क्षेत्र के किसानों की धान की फसल रौंदी।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हाथियों का उत्पात जारी है। हर रात वे जंगल से निकलकर खेतों में पहुंच रहे हैं। फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। बीती रात भी हाथियों ने रायगढ़ और धरमजयगढ़ वनमंडल में 32 किसानों की फसलों को रौंद दिया।
