Khabar Chhattisgarh

रायपुर में सीएम साय कल लगाएंगे जनदर्शन:सुनेंगे लोगों की समस्या और शिकायत; 20 सितंबर को कैबिनेट की बैठक

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल 19 सितंबर को रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में जनदर्शन लगाएंगे। सीएम विष्णुदेव जनदर्शन के जरिए लोगों से सीधे मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनेंगे और निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करेंगे।

वहीं 20 सितंबर को कैबिनेट की बैठक रखी गई है, संभावना है कि इस बैठक में ये स्‍कूल शिक्षा विभाग के कुछ महत्‍वपूर्ण मुद्दों पर फैसले लिए जा सकते हैं।

20 सितंबर को नवा रायपुर में कैबिनेट की बैठक

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में शुक्रवार 20 सितंबर सुबह 11:30 बजे से नवा रायपुर में महानदी भवन स्थित मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक होगी। इस बैठक में धान खरीदी, राज्योत्सव आयोजन,स्कूल शिक्षा विभाग समेत कई मुद्दों पर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।

इसके अलावा नई औद्योगिक नीति और नक्सलवाद खत्म करने के लिए पुनर्वास नीति भी पेश की जा सकती है।

7 अगस्त को हुई थी पिछली बैठक

इससे पहले 7 अगस्त को छत्तीसगढ़ में साय कैबिनेट की बैठक में गुरुघासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व गठित करने का फैसला लिया गया है। टाइगर रिजर्व के गठन से राज्य में ईको-पर्यटन का विकास होगा साथ ही कोर और बफर क्षेत्र में स्थित ग्रामीणों के लिए गाइड, पर्यटक वाहन, रिसॉर्ट संचालन के साथ ही रोजगार मिलेंगे।

टाइगर रिजर्व में कार्य करने के लिए राष्ट्रीय प्रोजेक्ट टाइगर अथॉरिटी से अतिरिक्त बजट प्राप्त होगा, जिससे क्षेत्र के गांवों में आजीविका विकास के नए-नए कार्य किए जा सकेंगे। भास्कर ने इस मुद्दे को सबसे पहले उठाया था। हाईकोर्ट ने इसे संज्ञान में लेकर राज्य सरकार से 4 हफ्ते में जवाब मांगा था।


Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh