Khabar Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के बेलगांव में एक साथ 17 बंदरों की मौत से हड़कंप

बेमेतरा के बेलगांव में रखवार ने 17 बंदरों को मार डाला। वन विभाग, पुलिस और अन्य अधिकारी जांच में जुटे हैं। आरोपी के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

बेमेतरा। गांव में बंदरों से फसलों की सुरक्षा के लिए रखे गए रखवार ने 17 बंदरों को मौत के घाट उतार दिया।दरअसल बेलगाॅव में फसल की देखरेख के लिए ग्राम सरपंच, ग्राम पटेल, कोटवार एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में बंदर भगाने के लिए प्रत्येक घर से 1 किलो चावल व कुछ नगद राशि पर रखवार रखा गया था।

रखवार ने क्रूरता पूर्वक 17 बंदरों को मार दिया। बंदरों के मरते ही आसपास के ग्रामीण अंचल में खबर आग की तरह फैल गयी, जिसकी खबर मिलते ही वन विभाग, थाना प्रभारी, तहसीलदार, आरआई, पशु चिकित्सा का पूरा अमला बेलगाॅव पहुंचा और बंदरों की मौत की जांच में जुट गय

गांव के लोग बोलने को तैयार नहीं

पंचायत भवन में बैठक लेने पर ग्रामवासी कुछ बताने को तैयार नहीं हैं, लेकिन पुलिस एवं वन विभाग जांच में चुट गया है। आरोपी के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के साथ वन अपराध दर्ज कर लिया गया है। घटना पर हिंदू जागरण मंच, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित अनेक हिंदू संगठनों ने रोष व्यक्त करते हुये अपराधी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh