Khabar Chhattisgarh

Raigarh News: मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में रेडियोलॉजी विभाग के 5 पदों में संविदा भर्ती के लिए चल रहा वॉक इन इंटरव्यू

 


रायगढ़ के स्व.लखीराम अग्रवाल स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में रेडियोलॉजी विभाग में चिकित्सा शिक्षकों और चिकित्सकों के विभिन्न पदों में भर्ती के लिए वॉक इन इंटरव्यू लिए जा रहे हैं। जिन्हें दूसरे विभागों से अधिक मासिक वेतन भुगतान किया जाएगा। मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ.मनोज कुमार मिंज ने बताया कि इसमें प्राध्यापक के एक पद के लिए वॉक इन इंटरव्यू आयोजित है। इस पद के लिए 2 लाख 20 हजार रूपए एकमुश्त मासिक वेतन का भुगतान किया जाएगा। वहीं 1 पद सह प्राध्यापक के लिए 1 लाख 90 हजार, सहायक प्राध्यापक के 1 पद हेतु 1 लाख 50 हजार और सीनियर रेजिडेंट के 2 पद हेतु प्रति पद 1 लाख रुपए का एक मुश्त भुगतान किया जाएगा। रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर्स जो मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में सेवाएं देना चाहते हैं वे कार्यालयीन दिवस और समय पर मेडिकल कॉलेज में उपस्थित होकर वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh