Khabar Chhattisgarh

स्वतंत्रता दिवस पर कैसा रहेगा छत्तीसगढ़ का मौसम, IMD रायपुर ने कर दी भविष्यवाणी

 रायपुरः मौसम विभाग के कैलेंडर के मुताबिक जून से लेकर सितबंर तक का महीना मानसून सीजन कहलता है। रायपुर सहित पूरे प्रदेश में सावन की शुरूआत होते ही 22 जुलाई से प्रदेश के अधिकतर स्थानों में लगातार बारिश हो रही है। हालांकि एक सप्ताह से बारिश पर ब्रेक लगा हुआ है। अब 15 अगस्त के दिन बारिश को लेकर कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। ऐसे में आजादी के उत्सव में भारी बारिश होने की संभावना है।


24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी

प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से बारिश पर ब्रेक लगा हुआ है। वहीं, हल्की बदली बारिश होने के बाद मौसम खुलने से उमस और गर्मी महसूस की जा रही है। इसके चलते लोगों को एक बार फिर पंखे, कूलर चलाना शुरू कर दिए हैं। हालांकि मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में 24 घंटे का अलर्ट जारी किया है। इनमें जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर, सूरजपुर और बलरामपुर जिले शामिल है।


कैसा है मौसम का हाल

बात करें राजधानी रायपुर की तो यहां बुधवार सुबह से ही बादलों ने डेरा डाला हुआ है। संभावना जताई जा रही है कि गुरुवार 15 अगस्त के दिन बारिश हो सकती है। 14 अगस्त के दिन के तापमान की बात करें तो रायपुर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री है। वहीं, बिलासपुर में 33.8 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम 27.2 डिग्री, अंबिकापुर 31.2 डिग्री, जगदलपुर 32.7 डिग्री, दुर्ग 33.5 और राजनांदगांव में 36. डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh