छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हमलावरों ने एक युवक को दौड़ा-दौड़ाकर बोतल से मार डाला। बताया जा रहा है कि शराब पीने के दौरान विवाद के बाद बोतल से मारा है। वार के बाद युवक करीब 100 मीटर तक इधर-उधर भागता रहा और जमीन पर गिर गया। मर्डर से पहले का वीडियो सामने आया है। मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक युवक का नाम राहुल सिंह चौहान (29) है। वह सिटी कोतवाली क्षेत्र के नारियल कोठी का रहने वाला था। भाटिया सिटी केबल में काम करता था। रविवार की देर रात करीब 11 बजे वह शराब पीने के लिए पुराना बस स्टैंड के पास गया था।
100 मीटर दूर पड़ी थी बाइक, जगह-जगह मिले खून के निशान
बताया जा रहा है कि जिस जगह पर युवक की लाश पड़ी थी। वहां से महज 100 मीटर दूर उसकी बाइक खड़ी थी। घटनास्थल के पास जगह-जगह खून के धब्बे और कांच के टुकड़े पड़े थे। पुलिस ने सबूत के तौर पर कुछ सैंपल भी उठाए हैं।
देर रात घटनास्थल पहुंचे एसपी
आसपास के लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद तारबाहर टीआई गोपाल सतपथी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही एसपी रजनेश सिंह, एएसपी उमेश कयश्प, सीएसपी कोतवाली पूजा कुमार समेत तीन थानों के टीआई भी पहुंच गए। एसपी ने मृतक के भाई और दोस्तों को बुलाकर पूछताछ
रात 8.30 बजे ऑफिस से निकला था युवक
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि राहुल कुमार चौहान रात करीब 8.30 बजे ऑफिस से घर जाने के लिए निकला था। माना जा रहा है कि वह अपने घर जाने के बजाए दोस्तों के साथ बस स्टैंड चला गया, जहां उसने शराब पी। इसी दौरान उसका विवाद हुआ और मर्डर हो गया।
SP का दावा- हमलावरों की पहचान
एसपी रजनेश सिंह ने दावा किया है कि हत्यारों की पहचान कर ली गई है। फिलहाल, हत्या किस वजह से हुई है। इसका पता नहीं चल सका है। संदेहियों से पूछताछ कर हत्यारों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है। आसपास दुकानों में लगे CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आरोपी जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

