रायगढ़ || रायगढ़ में जन्माष्टमी मेले के अवसर पर मीना बाजार लगा हुआ है , इस वर्ष शहर में दो जगहों पर मीना बाजार लगा है । मीना बाजार घूमने दूर दराज के गांव से भी लोग आ रहे हैं पर इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमे कुछ निजी सिक्योरिटी एजेंसी के सुरक्षागार्ड लोगों पीआर जमकर लाठी डंडे बरसाते नजर आ रहा हैं। वायरल वीडियो रायगढ़ की बताई जा रही है जहां मीनाबाजार संचालक द्वारा भीड़ नियंत्रण व ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं , पर वही सुरक्षाकर्मी कुछ राहगीरों पर डंडे बरसा रहे । अब सवाल ये उठता है की इन निजी कंपनी के सुरक्षा गार्ड को राहगीरों को पीटने का अधिकार किसने दिया..... ??
मीना बाजार देखने रायगढ़ आ रहे तो सावधान , खानी पड़ सकती है मार
byKhabar Chhattisgarh
-
0