रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के धरमजयगढ़ से जामपाली रोड पर एक पुल बह गई। करीब पांच दिन पहले तेज बारिश की वजह से ऐसा हुआ। यहां रोड के साथ पुल निर्माण काम चल रहा है और यह वैकल्पिक पुल था, जो बारिश के कारण बह गया। इसके बहने के करीब पांच दिन बीत जाने के बाद भी व्यवस्था नहीं सुधर सकी है। बताया जा रहा है कि इस वैकल्पिक पुल को बनाने के लिए जरूर इसमें मिट्टी डाला गया है, लेकिन इसके कारण वाहनों के पहिए इसमें धंस रहे हैं और आने जाने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
धरमजयगढ़ मुख्य मार्ग
बताया जा रहा है कि यह घरघोड़ा की ओर से धरमजयगढ़ जाने वाला मुख्य मार्ग है। पुल का निर्माण चल रहा है, पर इसका काम अब तक नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि बारिश से पहले इस पुल को बनकर तैयार हो जाना था, पर विडबंना है कि अब तक नहीं बन सकी।
दूसरे रास्ते से आ रहे बस
केवड़ाबाड़ी के बस एजेंट बादल अली ने बताया कि रायगढ़ से धरमजयगढ़ चलने वाली कई बसे हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से पुल के बह जाने के कारण इस रोड पर बसों का परिचालन बंद है। दूसरे रूट से बस रायगढ़ तक पहुंच रही है।
हो रहा है रोड जाम
ग्रामीण समेन्द्र राठिया ने बताया कि पुल के बहने के बाद यह रास्ता पूरी तरह बाधित हो गया। मिट्टी डाल कर इसे आने जाने के लिए बनाया गया, लेकिन यह भी काम नहीं आ रहा। हर दिन इसमें वाहनें फंस रही है और दोनों ओर वाहनों का जाम लग रहा है।
