Khabar Chhattisgarh

रायगढ़ में दैनिक वेतनभोगी वन कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन:कहा-सरकार भूल गई नियमितीकरण का वादा; मांग पूरी नहीं होने पर हड़ताल की चेतावनी

 


छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में दैनिक वेतनभोगी वन कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रविवार को कर्मचारियों ने रैली निकाली और अपनी मांगों को लेकर जमकर नारे लगाए। मिनी स्टेडियम से काफी संख्या में कर्मचारी शहीद चौक, हेमू कालानी चौक, चक्रधर नगर चौक होते हुए कलेक्ट्रेट के लिए निकले।

कलेक्ट्रेट के सामने कर्मचारियों ने विरोध जताया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की वर्तमान भाजपा सरकार जब विपक्ष में थी तो घोषणा की गई थी कि सरकार बनेगी तो दैनिक वेतनभेगी कर्मचारी और श्रमिकों का नियमितीकरण किया जाएगा। लेकिन अबतक नियमतिकरण को लेकर कोई प्रयास नहीं किया गया है।



कर्मचारियों ने बताया कि कई बार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया है। इसके बाद भी सरकार का ध्यान नहीं है। ऐसे में सभी दैनिक वेतनभोगी वन कर्मचारी 5 जुलाई से 3 अगस्त तक काली पट्टी लगाकर काम कर रहे थे।

अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

बताया जा रहा है कि काली पट्टी लगाकर काम करने के बाद रविवार को मंत्री के बंगला घेराव करना था, लेकिन परमिशन नहीं मिलने से शहर में रैली निकाली गई। संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि अगर इसके बाद भी उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो 11 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी।

नहीं हुई एक भी बैठक

प्रांत अध्यक्ष रामकुमार सिन्हा का कहना है कि सरकार ने 100 दिन के भीतर कमेटी गठन करने का वादा किया गया था। कमेटी का गठन तो हो गया है, लेकिन छह माह हो गए एक भी बैठक नहीं हुई है। काफी संख्या में दैनिक वेतनभोगी वन कर्मचारियों को निकाला जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh