Khabar Chhattisgarh

Chhattisgarh: डीजीपी अशोक जुनेजा का कार्यकाल छह महीने के लिए बढ़ाया गया, केंद्रीय नियुक्ति समिति ने लिया फैसला

 छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा के कार्यकाल को छह महीने के लिए बढ़ाया गया है। अब जुनेजा वर्ष 2025 के फरवरी महीने तक पद पर बने रहेंगे। इसे लेकर केंद्र सरकार की नियुक्ति समिति ने आदेश जारी कर दिया है।



छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक जुनेजा के कार्यकाल को छह महीने के लिए बढ़ाया गया है। अब जुनेजा वर्ष 2025 के फरवरी महीने तक पद पर बने रहेंगे। इसे लेकर केंद्र सरकार की नियुक्ति समिति ने आदेश जारी कर दिया है। नियुक्ति समिति के केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रस्ताव दिया था, जिस पर समिति ने मुहर लगा दी। आपको बता दें कि जुनेजा का कार्यकाल चार अगस्त को खत्म होना था। लेकिन, अब वे फरवरी तक इन पद पर बने रहेंगे। 

छत्तीसगढ़ के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी जुनेजा चार अगस्त को सेवानिवृत्त होने वाले थे। इस बीच राज्य सरकार ने उनके सेवा कार्यकाल को छह महीने बढ़ाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था। राज्य सरकार के प्रस्ताव पर आखिरकार केंद्र की मुहर लग गई है। दरअसल, छत्तीसगढ़ में हाल के कुछ वर्षों में नक्सल मोर्चे पर राज्य सरकार को बड़ी सफलताएं मिली हैं। बीते छह महीने में कई नक्सली मारे जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि जुनेजा के कार्यकाल को बढ़ाने के पीछे इस विषय को ही आधार बनाया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh