इससे परेशान होकर यूआईडीएआई ने नाम परिवर्तन की प्रक्रिया को कठिन बनाया है। अब तक यह काम लोकल लेवल पर ही जा सकता था। कोई मात्रा बदलनी हो या स्पेलिंग ठीक कराना हो तो यह आसानी से हो जाएग, लेकिन नाम में बड़ा बदलाव करने के लिए पहले उप संचालक शासकीय क्षेत्रीय मुद्रणालय राजनांदगांव में आवेदन करना होगा। 400 रुपए का चालान जमा करना होगा। ज्यूडिशियल स्टाम्प पेपर पर एफिडेविट एसडीएम या कलेक्टर को प्रस्तुत कर मूल प्रति आवेदन के साथ जमा करनी होगी। स्थानीय समाचार पत्रों में सूचना प्रकाशन कराना होगा। डीड फॉर्म में दो गवाहों के साइन के साथ पता भरकर जमा करना होगा। पुराना नाम व नया नाम पता सहित आवेदन के साथ जमा करना होगा।
खर्चीला भी ज्यादा
उदाहरण के लिए किसी को अपना नाम रामलाल से रामकुमार करना है तो उसको यही प्रक्रिया अपनानी होगी। लेकिन अगर किसी के नाम राम की स्पेलिंग में एक ए एक्स्ट्रा है, तो इसे स्थानीय स्तर पर ही ठीक कर लिया जाएगा जिसके लिए दसवीं की मार्कशीट काफी है। नाम को बदलने के लिए राजपत्र में प्रकाशन करवाना होगा।
