कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के कानून व्यवस्था की समीक्षा की। कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने बैठक में सभी पुलिस और राजस्व अधिकारियों को कहा कि लोगों में कानून पर विश्वास होना चाहिए और जिला के पुलिस और राजस्व प्रशासन को लोगों के विश्वास पर खरा उतरने के लिए कानून के अनुसार काम करना है।
कलेक्टर धर्मेश साहू ने कहा कि अपराधी किस्म के लोग दावा करते हैं कि उसकी सबसे पहचान है। उसका कोई कुछ नहीं करेगा। ऐसे लोग को उसके आसपास के लोग भी पसंद नहीं करते। ऐसे गुंडों की सूचना मिलने पर कार्रवाई करनी है। यदि कोई बार-बार ऐसे बदमाशी करता है तो ऐसे लोगों की सूची तैयार कर उन सभी के विरुद्ध कानून के अनुसार कार्रवाई की जानी है। कानून के प्रतिबंधात्मक कार्रवाई ऐसे बदमाशों पर करनी है जो वास्तविक बदमाश हैं। प्रतिबंधात्मक कार्रवाई किसी बेकसूर व्यक्ति पर करना ठीक नहीं है। इस अवसर पर एसपी पुष्कर शर्मा, संयुक्त कलेक्टर एसके टंडन, एसडीएम डॉ. स्निग्धा तिवारी, अनिकेत साहू, डिप्टी कलेक्टर वर्षा बंसल, एएसपी कमलेश्वर चंदेल, डीएसपी अविनाश मिश्रा, आबकारी अधिकारी सोनल नेताम, तहसीलदार कोमल साहू, आयुष तिवारी, पूनम तिवारी, रूपाली मेश्राम, कमलेश सिदार, देवराज सिदार, मनीष सूर्यवंशी, थाना प्रभारी कामिल हक, विजय ठाकुर आदि उपस्थित|