Khabar Chhattisgarh

अगले महीने जारी हो सकता है चांस परीक्षा के नतीजें:कापियों का मूल्यांकन शुरू, 12 अगस्त तक हुई परीक्षा

 


छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस सत्र से पहली बार द्वितीय बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया था। मंडल की ओर से अगले महीने यानी की सितंबर महीने में नतीजे जारी करने की तैयारी की जा रही है। कापियों के मूल्यांकन शुरू हो गया है।

प्रदेश में ये सेकेंड चांस परीक्षा 23 जुलाई से 12 अगस्त तक यह परीक्षा आयोजित की गई।

82 हजार छात्र परीक्षा में हुए थे शामिल

पहली बार होने वाली द्वितीय बोर्ड परीक्षा में करीब 82 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए। इसमें फेल व पूरक के अलावा पहली बोर्ड परीक्षा में पास हुए छात्र भी श्रेणी सुधार के लिए शामिल हुए हैं। पास हुए छात्रों में दो हजार से अधिक छात्र फर्स्ट डिवीजन हैं। वहीं सेकंड डिवीजन वाले छात्रों की संख्या साढ़े तीन हजार से अधिक है।

मूल्यांकन के लिए बनाए 36 केंद्र

द्वितीय बोर्ड परीक्षा की कापियों के मूल्यांकन के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से प्रदेश में 20 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें राजधानी में दो केंद्र हैं। पहली बोर्ड परीक्षा में राज्य में 36 मूल्यांकन केंद्र बने थे। मार्च में हुई पहली बोर्ड परीक्षा में प्रदेश के करीब 6 लाख छात्र शामिल हुए थे। इस बार छात्रों की संख्या कम है इसलिए मूल्यांकन केंद्रों की संख्या कम है।

द्वितीय बोर्ड के नियमों के अनुसार वो छात्र जो पास हो चुके हैं, अगर अपने नंबर से नाखुश तो वह श्रेणी सुधार के लिए द्वितीय परीक्षा दे सकते हैं। एक विषय, दो विषय या इससे अधिक विषय में वे शामिल होने के पात्र हैं। द्वितीय परीक्षा में नंबर बढ़ते हैं तो इसके अनुसार रिजल्ट जारी होगा। अंकों में सुधार नहीं होने पर पहली ही मार्क-शीट मान्य होगी।


माध्यमिक शिक्षा मंडल की सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि, पहली बार मुख्य परीक्षाएं दोबारा हो रही है। इसलिए हमने सभी तैयारियां मुख्य परीक्षाओं की तरह की है। हाई स्कूल में हमारे लगभग 45819 छात्र हैं। हायर सेकेंडरी में 37548 बच्चे शामिल होंगे। पूरे प्रदेश में हमने लगभग 227 केंद्र बनाए हैं। सभी केंद्रों की व्यवस्था भी पूरी तरह से सुनिश्चित की गई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh