Khabar Chhattisgarh

डिलीवरी ब्वाय से 16 हजार रूपए की लूट

 रायगढ़। एमेजन कंपनी के डिलीवरी ब्वाय से लाखा डेम के पास चाकू दिखा कर बाईक सवार तीन लोग साढ़े 16 हजार रूपए लूट कर फरार हो गये। लूट का शिकार हुए युवक ने मोबाईल पर अपने अन्य साथी को घटना की जानकारी दी और उसके साथ पहुंच कर थाने मेें रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उनकी पतासाजी प्रारंभ कर दी है। उक्त वाकया कोतवाली क्षेत्र का है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक हमीरपुर निवासी भुवनेश्वर नायक बड़े रामपुर में एमेजन कंपनी में डिलवरी ब्वाय का काम करता है। भुवनेश्वर शनिवार की सुबह 9 बजे पूंंजीपथरा क्षेत्र में सामान की डिलीवरी करने अपनी बाईक से निकला था।


वहीं दोपहर एक बजे तक सामान ग्राहकों को देने के बाद वह अपने गृहग्राम हमीरपुर चला गया था। इस दौरान ग्राहकों से उसे दस हजार रूपए मिले थे। वहीं कुछ देर घर में रूकने के बाद वह वापस पूंजीपथरा आया तथा गेरवानी, सरायपाली में सामान दिया जहां से उसे 6 हजार 728 रूपए और मिले जिसे पर्स में रख कर वह शाम को लगभग साढ़े 6 बजे रायगढ़ वापस आ रहा था। भुवनेश्वर लाखा डेम के पास पहुंचा था तभी मोटरसायकिल पर सवार तीन लोग आये और उसका रास्ता रोक कर खड़े हो गये।

वहीं दो व्यक्ति बाईक से उतर कर आये और उसे पकड़ कर गाड़ी से उतार दिये तथा एक व्यक्ति गले में चाकू अड़ाते हुए जेब में रखे पर्स को निकाल लिया। भुवनेश्वर ने पर्स वापस करने को कहा तो उसके कलाई में चाकू मार कर धक्का देते हुए वे तीनों वहां से फरार हो गये। भुवनेश्वर ने मोबाईल से अपने सहकर्मी को सूचना देकर उसे बुलवाया और कोतवाली में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई । पुलिस ने भुवनेश्वर नायक पिता आनंदराम नायक की रिपोर्ट पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ बीएनएस की धारा 3 (5), 309 (6) के तहत जुर्म दर्ज कर उनकी पतासाजी प्रारंभ कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh