Khabar Chhattisgarh

बिजली गिरने से दो की मौत, 3 बच्चे बाल-बाल बचे

 रायगढ़। घण्टे भर के अंतराल में दो अलग-अलग जगहों पर आकाशीय कहर बरपने से 15 वर्षीय युवती व एक वृद्धा की मौत हो गई। वहीं तीन बच्चों के भी घायल होने का मामला सामने आया है। बिजली की चपेट में आये बच्चों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है। उक्त दोनों घटनाएं धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर को लगभग तीन बजे अचानक मौसम ने करवट बदला और तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई।



वहीं धरमजयगढ़ क्षेत्र में घण्टे भर के भीतर दो अलग अलग स्थानों पर गाज गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जिसमें धरमजयगढ़ क्षेत्र केे ग्राम लक्ष्मीपुर निवासी बुधयानो बाई (60 वर्ष) अपने घर की परछी में बैठी थी तथा वहीं तीन बच्चे भी खेल रहे थे। इसी दौरान बादलों की गड़गड़ाहट के साथ ही घर से लगे महुआ पेड़ पर बिजली गिरने से बुधयानो बाई और बच्चे भी उसकी चपेट में आ गये। वहीं गाज की चपेट में आने पर वद्धा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया तथा तीनों बच्चों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका सघन उपचार जारी है।

दुर्गापुर कालोनी निवासी 15 वर्षीय युवती मनीषा मंडल आंधी बारिश को देखते हुए घर के बाहर तार पर सुख रहे कपड़े उतारने गई थी इसी दौरान वहां तेज चमक के साथ बिजली गिरी जिसकी चपेट में वह आ गई और गंभीर रूप से झुलस कर बेहोश हो गई थी। युवती को धरमजयगढ़ अस्पताल ले जाया गया जहां प्रारंभिक जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर धरमजयगढ़ पुलिस ने मामले को जांच में लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।



Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh