छात्राओं ने आरोप लगाया कि प्राचार्य डा. एसआर कमलेश ने प्रथम सेमेस्टर के चुनिंदा विषयों के रिक्त सीटों के लिए बुधवार को काउंसिलिंग आयोजित किया। यह पूरी तरह से ओपन था।
बिलासपुर । शासकीय बिलासा पीजी कालेज में प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश को लेकर बुधवार को छात्राओं ने मोर्चा खोल दिया है। प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, नियमविरूद्ध सीटों का आवंटन किया गया है। छात्राओं को गुमराह किया गया है। आदेश के उलट पिछले दरवाजे से छात्राओं को दाखिला दिया गया।
छात्राओं ने आरोप लगाया कि प्राचार्य डा. एसआर कमलेश ने प्रथम सेमेस्टर के चुनिंदा विषयों के रिक्त सीटों के लिए बुधवार को काउंसिलिंग आयोजित किया। यह पूरी तरह से ओपन था। पत्र में भी इसका उल्लेख किया गया। यहां तक की कहा कि आनलाइन फार्म के साथ आवश्यक दस्तावेज लेकर पहुंचे। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश के लिए पंजीयन की भी आवश्यकता नहीं है। लेकिन, कैंपस पहुंचने पर इसे सिरे से नकार दिया गया। एमए हिंदी, अंग्रेजी समाजशास्त्र, भूगोल, अर्थशास्त्र, उर्दु, इतिहास, राजनीति शास्त्र, संस्कृत आदि विषयों के रिक्त सीटों पर मनमर्जी से प्रवेश दिया गया। इसमें नियमों की अनदेखी की गई है। एमएससी जूलाजी के प्रवेश में भी धांधली का आरोप लगा है। इसमें सामान्य वर्ग के एक भी छात्रा को प्रवेश नहीं दिया गया। लिस्ट जारी होने के बाद इसका पुरजोर विरोध हो रहा है।
