Khabar Chhattisgarh

लेडीज क्लब में मनाया हरियाली तीज उत्सव

 


रायगढ़ | डीबी लेडीज क्लब(अभिव्यक्ति) डीबी पावर का अंग है| इसका गठन डीबी पॉवर में कार्यरत अधिकारियों पत्नी ने किया है। क्लब का उद्देश्य प्लांट के निकटवर्ती ग्रामों में शिक्षा व स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए उनके विकास के लिए कार्य करना और विभिन्न समाजसेवी कार्यों में अपना सहयोग प्रदान करना है। इसी क्रम में अभिव्यक्ति की सदस्यों ने हरियाली तीज उत्सव मनाया। इसमें तीज क्वीन प्रतियोगिता के साथ ही साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। आयोजन डीबी लेडीज क्लब की अध्यक्ष कस्तूरी सरकार के मार्गदर्शन में हुआ। डीबी पॉवर प्रबंधन व क्लब की सभी सदस्यों का योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh