बलरामपुर में लगातार बारिश से वाड्रफनगर मार्ग पर पनसरा के पास स्थित पुल और सड़क बह गया, जिससे आवागमन पूरी तरह हुआ प्रभावित है। वहीं सूरजपुर में सोमवार शाम घर की कच्ची दीवार गिरने से महिला और 2 मासूम बच्चियों की मौत हो गई। महिला अपनी दो पोतियों के साथ दीवार के पास बैठी थी। तभी हादसा हो गया।
बलरामपुर में लगातार बारिश से वाड्रफनगर मार्ग पर पनसरा के पास स्थित पुल और सड़क बह गया, जिससे आवागमन पूरी तरह हुआ प्रभावित है। वहीं सूरजपुर में सोमवार शाम घर की कच्ची दीवार गिरने से महिला और 2 मासूम बच्चियों की मौत हो गई। महिला अपनी दो पोतियों के साथ दीवार के पास बैठी थी। तभी हादसा हो गया।
छत्तीसगढ़ में दो दिन बाद 29 और 30 अगस्त को रायपुर, दुर्ग, बस्तर और सरगुजा संभाग के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। आज और कल दो दिन मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में मानसून की गतिविधियां कम रहेंगी। 29 अगस्त से फिर मानसून एक्टिव होगा।
1 जून से 26 अगस्त तक प्रदेश में 931.5 मिलीमीटर बारिश हुई है जो औसत 6% अधिक है। वहीं 7 जिलों में अधिक बारिश हुई है। 5 जिलों में औसत से कम और बाकी जिलों में सामान्य वर्षा हुई है।
दो दिन गरज-चमक के साथ गिर सकती है बिजली
27-28 अगस्त को सरगुजा और बस्तर संभाग के कुछ जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां गरज-चमक के साथ बिजली गिर सकती है। बारिश की संभावना नहीं है।