Khabar Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के 2 पूर्व CM,मौजूदा गृहमंत्री जा चुके हैं जेल:जग्गी केस में जोगी, सीडी-कांड में भूपेश और झंडा-विवाद में विजय शर्मा

 छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले में भिलाई से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया है। वह रायपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं। इसे लेकर सियासत गर्म है। कांग्रेस गिरफ्तारी के विरोध में 24 अगस्त को बड़ा आंदोलन करने जा रही है।

हाई-प्रोफाइल केस की बात करें तो छत्तीसगढ़ गठन के बाद पिछले 23 साल में 5 बड़े नेताओं को जेल जाना पड़ा है। खास बात यह है कि इनमें ज्यादातर कांग्रेस नेता हैं और उनमें भी दो पूर्व CM शामिल हैं। इनके अलावा अमित जोगी और मौजूदा गृहमंत्री विजय शर्मा का भी नाम शामिल है।



छत्तीसगढ़ के 2 पूर्व CM,मौजूदा गृहमंत्री जा चुके हैं जेल:जग्गी केस में जोगी, सीडी-कांड में भूपेश और झंडा-विवाद में विजय शर्मा, अब MLA देवेंद्र

रायपुर

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले में भिलाई से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया है। वह रायपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं। इसे लेकर सियासत गर्म है। कांग्रेस गिरफ्तारी के विरोध में 24 अगस्त को बड़ा आंदोलन करने जा रही है।

हाई-प्रोफाइल केस की बात करें तो छत्तीसगढ़ गठन के बाद पिछले 23 साल में 5 बड़े नेताओं को जेल जाना पड़ा है। खास बात यह है कि इनमें ज्यादातर कांग्रेस नेता हैं और उनमें भी दो पूर्व CM शामिल हैं। इनके अलावा अमित जोगी और मौजूदा गृहमंत्री विजय शर्मा का भी नाम शामिल है।

विस्तार से जानिए माननीयों की गिरफ्तारी से लेकर जेल, जमानत और सियासत की पूरी कहानी...

1. अजीत जोगी : जब NCP नेता की हत्या आरोप में हुए गिरफ्तार

2007 में छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री रहे अजीत जोगी की गिरफ्तारी राजनांदगांव के वीरेंद्रनगर से की गई थी। - Dainik Bhaskar

2007 में छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री रहे अजीत जोगी की गिरफ्तारी राजनांदगांव के वीरेंद्रनगर से की गई थी।

बात सबसे पहले छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री और ब्यूरोक्रेट रहे अजीत जोगी की। साल 2007 में राजनांदगांव के वीरेंद्रनगर से अजीत जोगी को NCP नेता रामवतार जग्गी की हत्याकांड में गिरफ्तार किया गया। उस समय राजनांदगांव में उप चुनाव चल रहे थे। गिरफ्तारी के बाद तबीयत खराब होने से जोगी को रायपुर के एक अस्पताल में भर्ती किया गया।

उनके वकील एसके फरहान ने जमानत के लिए निचली अदालत में अर्जी दाखिल की थी, लेकिन खारिज हो गई। इसी कोर्ट में NCP नेता हत्याकांड के सभी मामलों की सुनवाई हो रही थी। इसके बाद जस्टिस वीएल तिर्के की अदालत ने जोगी के खराब स्वास्थ्य के कारण एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत दे दी थी।

जग्गी के हत्या से पहले प्रदेश के सियासी हालात

छत्तीसगढ़ अलग प्रदेश बना तब विधानसभा में कांग्रेस को बहुमत था। कांग्रेस की ओर से CM पद की रेस में विद्याचरण शुक्ल का नाम सबसे आगे चल रहा था, लेकिन आलाकमान ने अचानक अजीत जोगी को मुख्यमंत्री बना दिया। इस वजह से पहले से नाराज चल रहे विद्याचरण पार्टी में अपनी अनदेखी से और ज्यादा नाराज हो गए।

नवंबर 2003 में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले ही उन्होंने कांग्रेस छोड़कर NCP जॉइन कर ली। NCP के बढ़ते दायरे से कांग्रेस को सत्ता से बाहर होने का डर सताने लगा। जग्गी की हत्या से कुछ दिन पहले ही NCP की बड़ी रैली होने वाली थी, जिसमें शरद पवार समेत पार्टी के कई बड़े नेता आने वाले थे।


भूपेश बघेल : सेक्स सीडी कांड में जाना पड़ा जेल

प्रदेश का विवादित और चर्चित सेक्स सीडी कांड। इस मामले में CBI ने 24 सितंबर 2018 को भूपेश बघेल को गिरफ्तार किया था। उन्हें कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा। हालांकि उन्होंने खुद को निर्दोष और राजनीतिक षड्यंत्र बताया था। लेकिन जमानत लेने से इनकार कर दिया।

जबकि कोर्ट ने इसी मामले में अन्य आरोपी विजय भाटिया को जमानत दे दी थी। वहीं विनोद वर्मा पहले से ही जमानत पर थे। कोर्ट ने विनोद वर्मा पर ब्लैकमेल की धारा को हटा दिया है। बाद में पार्टी हाईकमान के हस्तक्षेप के बाद बघेल ने चौथे दिन 28 सितंबर को जमानत ली।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh