Khabar Chhattisgarh

Raigarh News: दोस्तों के साथ नहाने गए मासूम बालक की तालाब में डुबने से हुई मौत

 रायगढ़। जिले में मेहमान गए एक मासूम बच्चे की तालाब नहाने के दौरान में डूबने से मौत हो गई। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।



इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम आमानारा में आज शाम अपने दोस्तों के साथ नहाने तालाब गए एक सात साल के मासूम संजीवन टोप्पों की गहरे पानी में चले जाने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक मासूम मिरिगुडा का रहने वाला था और 5-6 दिन पहले मेहमानी में अपने फूफा के घर आमानारा आया हुआ था। बताया यह भी जा रहा है कि सभी बच्चों में संजीवन सबसे बड़ा था। जैसे ही वह नहाने अंदर गया तब डुबने लगा।

इस दौरान मौके पर मौजूद अन्य बच्चों ने मदद से आवाज लगाई तब कुछ लोगों के द्वारा बच्चे को तालाब से बाहर निकाला गया और फिर परिजनों को घटना से अवगत कराते हुए मासूम को धरमजयगढ़ अस्पताल ले जाया गया जहां मौजूद डाक्टर ने प्रारंभिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। बहरहाल धरमजयगढ़ पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर पूरे मामले को जांच में ले लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh