Khabar Chhattisgarh

Raigarh News: गीतांजलि एक्सप्रेस में बुजुर्ग से मारपीट व लूट…आरपीएफ ने दो लुटेरों को दबोचा

 रायगढ़। गीतांजलि एक्सप्रेस में टॉयलेट गए ओड़िशा के एक बुजुर्ग यात्री को दो युवकों द्वारा मारपीट कर 5 हजार लूटने का मामला प्रकाश में आया है। रेलवे पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दोनों लुटेरों को धर दबोचा है।


बिलासपुर जिले के बिल्हा थानांतर्गत ग्राम अमेरी अकबरी निवासी भुरवा राम निर्मलकर आत्मज दुर्जन निर्मलकर (57 वर्ष) विगत दिवस ओडिशा के झारसुगुड़ा से हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस के जनरल बोगी में सवार होकर बिलासपुर जाने निकला था। सफर के दौरान भुरवा राम टॉयलेट जाने के लिए उठा तो ट्रेन में सवार दो अज्ञात युवक उसके पीछे लग गए। भुरवा राम जैसे ही टॉयलेट पहुंचा तो दोनों युवक भी वहां जा धमके और शौचालय को अंदर से बंद करते हुए उससे मारपीट की |

बंद टॉयलेट के भीतर भयादोहन करने वाले दोनों युवकों ने भुरवा की पेंट की जेब में रखे 5 हजार रुपए को भी लूट लिया। चलती ट्रेन में लूटमार की वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरे रायगढ़ रेलवे स्टेशन में उतरते हुए फरार हो गए। वहीं, बदहवास भुरवा राम ने रेलवे पुलिस से सहायता मांगते हुए मदद की गुहार लगाई तो लुटेरों को धरदबोचने के लिए वर्दीधारियों ने मुखबिरों का जाल भी बिछाया। साथ ही जीआरपी और आरपीएफ भी अलर्ट हो गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh