Khabar Chhattisgarh

दुर्ग में डायरिया से मचा हाहाकार; एक साथ आए इतने मामले, अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बीते दिन कवर्धा, जाजंगीर चांपा में डायरिया के कई मामले सामने आए थे. अब दुर्ग जिले में एक साथ कई केस सामने आए हैं, जिसके बाद हड़कंप मच गया है.


दे
श भर में तेज बारिश हो रही है. बारिश की वजह से डेंगू, मलेरिया का खतरा बढ़ जाता है. हालांकि इस समय छत्तीसगढ़ के कई जिलों में डायरिया का प्रकोप तेजी के साथ बढ़ गया है. बीते दिन कवर्धा, में कई मामले सामने आए थे. इस बार दुर्ग जिले में डायरिया के कई मामले एक साथ आए जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. सूचना के बाद पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी है. 

मचा हड़कंप 

लगातार मौसम बदलने के साथ ही छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में अब डायरिया ने पैर पसारना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में दुर्ग जिले के मेडेसरा में डायरिया का प्रकोप देखने को मिल रहा है, जहां लगभग 60 मरीज उल्टी और दस्त के शिकार हो चुके हैं, वहीं कुछ लोगों का घर पर ही स्वास्थ विभाग द्वारा इलाज किया जा रहा है तो कुछ लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है.

बता दें कि दुर्ग जिले के अहिवारा में 24 घंटे पहले अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में से उल्टी और दस्त की शिकायत के लगभग 60 प्रकरण सामने आए. इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों द्वारा तत्काल जिला प्रशासन को सूचना दी गई जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और मुआयना किया गया और तत्काल स्वास्थ्य विभाग की टीम एक्टिव हो गई. स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा इलाके में तमाम तरह की दवाइयां वितरित की गई तो वही पेयजल का सैंपल लेकर लेकर लैब में भेजा गया है.

इससे पहले जांजगीर चांपा में में डायरिया का प्रकोप देखने को मिला था. जिले के करमंदा में डायरिया की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही थी. बता दें कि करमंदा में 34 लोगों को डायरिया हुआ था जिसकी वजह से पूरे गांव में दहशत का माहौल था. इससे पीड़ित सभी लोगों को उप स्वास्थ्य केंद्र कराया गया गया जहां पर इनका इलाज हो रहा था. इसके अलावा 19 लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था. 


Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh