मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि, देश के गरीब, युवा, किसान, महिलाओं के विकास पर केंद्रित यह बजट छत्तीसगढ़ के हर वर्ग के लिए लाभकारी है। वहीं पूर्व CM भूपेश बघेल ने बजट को छत्तीसगढ़ के लिए झुनझना बताया है। उन्होंने कहा कि, पर्ची मुख्यमंत्री को इसका जवाब तो देना होगा।
पहले जानिए बजट में छत्तीसगढ़ के लिए क्या?
वैसे तो केंद्र के बजट में सीधे तौर पर छत्तीसगढ़ के लिए कुछ नहीं है। हालांकि केंद्रीय योजनाओं में छत्तीसगढ़ को प्राथमिकता मिल सकती है। नई योजनाएं खनिज, आदिवासियों और किसानों से जुड़ी हैं। इसके अलावा स्व रोजगार के लिए भी युवाओं को बड़े अवसर मिल सकेंगे।

