Khabar Chhattisgarh

मोदी 3.0 के बजट में छत्तीसगढ़ का जिक्र नहीं:लेकिन CM साय बोले-राज्य के हर वर्ग के लिए लाभकारी; भूपेश ने कहा-झुनझुना पकड़ाया



केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बजट पेश कर दिया है। पूरे बजट भाषण में कहीं भी छत्तीसगढ़ को लेकर कोई जिक्र नहीं दिखा। हालांकि आदिवासियों, किसानों, महिलाओं को लेकर नई योजनाएं शुरू करने की बात है। इसका फायदा छत्तीसगढ़ को भी मिलेगा।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि, देश के गरीब, युवा, किसान, महिलाओं के विकास पर केंद्रित यह बजट छत्तीसगढ़ के हर वर्ग के लिए लाभकारी है। वहीं पूर्व CM भूपेश बघेल ने बजट को छत्तीसगढ़ के लिए झुनझना बताया है। उन्होंने कहा कि, पर्ची मुख्यमंत्री को इसका जवाब तो देना होगा।

पहले जानिए बजट में छत्तीसगढ़ के लिए क्या?

वैसे तो केंद्र के बजट में सीधे तौर पर छत्तीसगढ़ के लिए कुछ नहीं है। हालांकि केंद्रीय योजनाओं में छत्तीसगढ़ को प्राथमिकता मिल सकती है। नई योजनाएं खनिज, आदिवासियों और किसानों से जुड़ी हैं। इसके अलावा स्व रोजगार के लिए भी युवाओं को बड़े अवसर मिल सकेंगे।




Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh