Khabar Chhattisgarh

CG News: जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही पर छह कार्यपालन अभियंता निलंबित, चार को कारण बताओ नोटिस जारी

 जल जीवन मिशन के कार्यों पर लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने छह कार्यपालन अभियंताओं को निलंबित किया है। साथ ही चार जिलों के कार्यपालन अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने छह कार्यपालन अभियंताओं को निलंबित किया है। साथ ही चार जिलों के कार्यपालन अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इस संबंध में मंत्रालय से आदेश जारी हुआ है।

छह निलंबित कार्यपालन अभियंताओं में जगदलपुर के जगदीश कुमार, बिलासपुर के यूके राठिया, बैकुंठपुर के चंद्रबदन सिंह, बेमेतरा के आरके धनंजय, अंबिकापुर के एसपी मंडावी और सुकमा के जेएल महला को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। वहीं दुर्ग के कार्यपालन अभियंता उत्कर्ष पाण्डेय, बालोद के कार्यपालन अभियंता सुक्रांत साहू, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के कार्यपालन अभियंता एसएस पैकरा और सारंगढ़-बिलाईगढ़ के कार्यपालन अभियंता कमल कंवर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कारण बताओ नोटिस की कार्रवाई वाले चारों कार्यपालन अभियंताओं को सूचना पत्र प्राप्ति के 15 दिनों के भीतर अपना प्रतिवाद प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh