Khabar Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में बुजुर्ग दंपति की गला रेतकर हत्या:घर में बिस्तर पर मिली लाशें; किराना दुकान चलाते थे, चोरी के दौरान वारदात की आशंका

 छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में मंगलवार रात बुजुर्ग पति-पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। बिस्तर पर दोनों की खून से सनी लाश मिली है। सिर और गले पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं। घटना मालखरौदा थाना क्षेत्र की है

जानकारी के मुताबिक, ग्राम मुक्ता निवासी मगन गबेल (60 वर्ष) और पत्नी बुधवारा बाई (55 वर्ष) घर पर ही किराना दुकान चलाते थे। साथ ही खेती-बाड़ी कर अपना गुजारा करते थे। मंगलवार रात को खाना खाने के बाद दोनों कमरे में सोने चले गए थे।


घर में बिखरा मिला सामान

मंगलवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने सोते समय उनकी हत्या कर दी। जब बुधवार को दुकान नहीं खुली तो पड़ोसियों ने घर जाकर देखा तो बिस्तर पर दोनों की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची साथ ही बिलासपुर से फोरेंसिक की टीम को बुलाया गया।

मालखरौदा थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि, दोनों की बॉडी पर धारदार हथियार के निशान हैं। कमरे में रखी अलमारी का सामान बिखरा मिला है, इसलिए चोरी की आशंका जताई जा रही है। घर में सिर्फ पति-पत्नी ही रहते थे, उनके कोई बच्चे नहीं हैं। इसलिए क्या कुछ चोरी हुआ है, इसका पता नहीं लग पाया है।



संपत्ति विवाद की भी चर्चा

हत्या के बाद ग्रामीणों का कहना है कि संपत्ति विवाद भी चल रहा था। इस ओर भी आशंका जाहिर की जा रही है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। गुरुवार को पीएम किया जाएगा। साथ ही आस-पास के लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh