- संबलपुरी में आलीशान कॉटेज वाला परिसर, फार्म हाउस के नाम बिक्री
रायगढ़, 28 जुलाई। पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने में केवल उद्योगों का हाथ नहीं बल्कि बिल्डर भी यही काम कर रहे हैं। रायगढ़ के कुछ कारोबारियों ने संबलपुरी में जंगल के बीच में एक आरामगाह बनाया है। सैकड़ों पेड़ों को काटकर यहां कॉटेज बनाए जा रहे हैं। इस प्रोजेक्ट की खासियत यह है कि इसे टॉप सीक्रेट बनाकर काम किया जा रहा है। रायगढ़ जिले में ऐसी भी कॉलोनी या प्रोजेक्ट बन सकती है कोई सोच भी नहीं सकता। संबलपुरी में जंगल के बीच रोड किनारे बटरफ्लाई ब्लिस नाम से एक परिसर का निर्माण हुआ है।
सैकड़ों पेड़ काटे गए लेकिन किसी ने कोई आपत्ति ही नहीं की। बेहतरीन तरीके से सभी को सेट करके परिसर का निर्माण किया गया। कहा जा रहा है कि इसमें कई लोगों की ब्लैक मनी लगी है। यहां खरीदारों को आलीशान कॉटेज बनाकर बेचा जा रहा है। लोगों को कहा जा रहा है कि वीकेंड पर आराम करने या पार्टी करने के लिए यहां सारी सुविधाएं बनाई जा रही हैं। इसे फार्म हाउस की तर्ज पर छोटे-छोटे हिस्सों में बांटा गया है। जमीन पर निर्माण के पूर्व ग्राम पंचायत की एनओसी, वन विभाग की एनओसी ली गई या नहीं, कुछ भी नहीं मालूम।
विकास अनुज्ञा पर भी संदेह है। करीब 20 एकड़ में यह फैला हुआ है। संबलपुरी में इतनी बड़ी खाली जमीन तो कहीं है ही नहीं। जहां निर्माण हुआ है वहां चारों तरफ जंगल ही नजर आता है।


