Khabar Chhattisgarh

विधानसभा के प्रथम दिन ही सरकार पर गरजे विधायक उमेश पटेल

रायपुर, 22 जुलाई 2024/ छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के प्रथम दिवस 22 जुलाई 2024 को विधानसभा में खरसिया विधायक उमेश पटेल बलौदा बाजार घटना को लेकर गरजे और कहा कि किस तरह से निर्दोष लोगों को जबरन उठाकर जेल में डाला जा रहा है। उन्होंने नाम बताते हुए बताया कि केवल कलेक्ट्रेड के मोबाईल लोकेशन के अधार पर ही गिरफ्तार कर लिए गया और बताया कि सबसे शर्मनाक बात यह है कि किसी मृत व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस पहुंच गई थी। पुलिस द्वारा जबरन लोगों को उठाया जा रहा है और दोषी बनाया जा रहा है। विधायक पटेल ने यह भी कहा कि किस तरह से पुलिस दुर्भावनावश कार्य कर रही है और यह सब सरकार के नियंत्रण और संरक्षण में हो रहा है। इसके लिए सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh