Khabar Chhattisgarh

जमीन के लिए दो सगे भाइयों ने चचेरे भाई को सुला दी मौत की नींद! लाश को फेंक आये मांड नदी में..

रायगढ़। जमीन विवाद को लेकर दो सगे भाइयों ने अपने चचेरे भाई की लाठी से पीट कर हत्या कर दी। हत्या के बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए उन्होंने मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करने की सोची मगर उसे कोशिश में कामयाब नहीं होने के कारण..  अपने चचेरे भाई कैलाश को ट्रैक्टर में ले जाकर मांड नदी में फेंका है। पुलिस ने मृतक के छोटे भाई की सूचना पर दोनों आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना धरमजयगढ़ थाना के अंतर्गत ग्राम सिसरिंगा की है।



इस बारे में रायगढ़ पुलिस ने बताया कि कल 19 जुलाई को ग्राम पुलाईआंट सिसरिंगा में रहने वाले मृतक के छोटे भाई वेदराम राठिया (उम्र 45 वर्ष) ने थाना धरमजयगढ़ में आकर बताया कि

“उसके बड़े भाई बलराम राठिया (उम्र 50 वर्ष) को जमीन विवाद में उसके चचेरे भाई कार्तिक राम राठिया और दशरथ राठिया मिलकर 18 जुलाई की रात डंडे से पीट कर हत्या कर दिए है।”

सूचना पर मर्ग कमांक 69/2024 धारा 194 BNSS आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 193/2024 धारा 103, 238, 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

मृतक के छोटे भाई ने बताया कि ने बताया कि “वह घटना का प्रत्यक्षदर्शी साक्षी है। रात में मृतक बलराम राठिया को आरोपी कार्तिक राम के घर के सामने कार्तिक राम और उसका भाई दशरथ डंडे से मारपीट कर रहे थे। दशरथ राठिया ने बलराम राठिया के सिर पर कई बार वार किया। जिससे मौके पर ही बलराम राठिया की मृत्यु हो गई। सुबह जब मृतक के घर गया तो उसका शव घर पर नहीं था, कार्तिकराम राठिया एवं दशरथ राठिया भी फरार थे।”

घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर द्वारा आरोपी कार्तिक राम राठिया और दशरथ राठिया की पतासाजी कर हिरासत में लिया गया। जिनसे कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने जमीन विवाद में घटना कारित करना स्वीकार किये और अपराध से बचने शव को ठिकाने लगाने ट्रैक्टर से मांड नदी ले जाकर ऊपर से फेंक देना बताएं।
टीआई कमला पुसाम द्वारा अपने स्टाफ और ग्रामीणों के साथ माण्ड नदी से शव को बाहर निकाला गया। शव पंचनामा कार्यवाही कर पोस्ट मार्टम कराया गया और डॉक्टर से शार्ट पी.एम. रिपोर्ट प्राप्त किया गया। जिसमें मृत्यु की प्रकृति हत्यात्मक होना लेख किया गया।

आरोपियों आरोपी के निशानदेही पर घटनास्थल पुलाईआंट सिसरिंगा से जप्ती योग्य साक्ष्य की जप्ती किया गया। आरोपियों आरोपियों ने बताया कि वे पहले मोटरसाइकिल में शव को ले जाने जाने का प्रयास किये जिसमें सफल नहीं होने पर ट्रैक्टर का उपयोग किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh