छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में नदी नाले उफान पर हैं। वहीं कोंडागांव विकासखंड के ग्राम मरवाबेड़ा में लोग बाढ़ की वजह से घरों में कैद हो गए हैं। इस गांव में 100 से अधिक मकान हैं और लगभग 700 की आबादी है। गांव नाले घिरा हुआ है। नाले में पुल नहीं होने के कारण लोगों परेशानियां बढ़ गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में जब पानी बढ़ जाता है, तो गांव मुख्यालय से कट जाता है। नाले को पार कर स्कूल के शिक्षक भी आते हैं। ग्रामीण राशन लेने दूसरी जगह जाते हैं, लेकिन पुल नहीं होने के कारण आवाजाही बाधित हो जाती है। पेड़ों को काटकर ग्रामीण नाले को पार करते हैं।