Khabar Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ का ऐसा गांव जहां लोग बरसात में अपने घरों में कैद रहने को हैं मजबूर , 700 की जनसंख्या वाले गांव में मूलभूत सुविधाओं की कमी

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में नदी नाले उफान पर हैं। वहीं कोंडागांव विकासखंड के ग्राम मरवाबेड़ा में लोग बाढ़ की वजह से घरों में कैद हो गए हैं। इस गांव में 100 से अधिक मकान हैं और लगभग 700 की आबादी है। गांव नाले घिरा हुआ है। नाले में पुल नहीं होने के कारण लोगों परेशानियां बढ़ गई है।

ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में जब पानी बढ़ जाता है, तो गांव मुख्यालय से कट जाता है। नाले को पार कर स्कूल के शिक्षक भी आते हैं। ग्रामीण राशन लेने दूसरी जगह जाते हैं, लेकिन पुल नहीं होने के कारण आवाजाही बाधित हो जाती है। पेड़ों को काटकर ग्रामीण नाले को पार करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh