Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के MCB जिले में सरकारी दावों की पोल खुलती नज़र आ रही है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जिले के गांव पंडौली में जल जीवन मिशन का काम करीब दो साल से अधूरा पड़ा हुआ है. आलम ऐसा है कि 2 साल बीतने के बाद भी ये काम पूरा नहीं हो पाया है... और हालात जस के तस है. इस योजना के तहत गांव में पानी की टंकी का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन अब तक सिर्फ चार खंभों का निर्माण ही पूरा हो सका है. गांव के लोगों का कहना है कि PHE विभाग के अधिकारी देखने के लिए नहीं आते और ठेकेदार भी अधूरे काम को पूरा नहीं करवा रहा है.
अधूरे कार्य से गांव वाले परेशान
गांव के सरपंच के माध्यम से ठेकेदार को फोन करने पर वह हर बार जल्द आकर टंकी का निर्माण पूरा करने का आश्वासन देता है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. विभागीय अधिकारी भी मामले को देखने की बात कहकर टालमटोल कर रहे हैं. जिले के अन्य पंचायतों में भी जल जीवन मिशन के कार्यों में गंभीर लापरवाही देखने को मिल रही है. कहीं पाइपलाइन और स्टाम्प पोस्ट बनाकर नल कनेक्शन अधूरे छोड़ दिए गए हैं, तो कहीं पानी की टंकी का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है.
गांव के लोगों की शिकायतें अनसुनी
गांव के गोरेलाल ने बताया कि दो साल से यहां कोई अधिकारी देखने तक नहीं आया है. बस चार खंभे बनाकर छोड़ दिए गए हैं और निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है. गांव वाले रमेश कुमार ने कहा कि वह ठेकेदार को कई बार कॉल कर चुके हैं, लेकिन ठेकेदार हर बार जल्दी काम शुरू करने का आश्वासन देकर टाल देता है. आज भी टंकी का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है.
सरपंच ने जाहिर की चिंता
सरपंच भगत सिंह नेटी ने बताया कि दो साल हो गए हैं, लेकिन जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है. लगभग तीन गांव, जनुवा, पंडौली और मरखोही, में पाइप कनेक्शन नहीं हुआ है. PHE विभाग को कई बार जानकारी दी जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
