Khabar Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के 19 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी:8 में ऑरेंज और 11 में यलो अलर्ट; अब कम वर्षा वाले सिर्फ 12 जिले

 छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने 19 जिलों में हैवी रेन का अलर्ट जारी किया है। दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़, राजनांदगांव, सुकमा, बीजापुर में ऑरेंज तो रायपुर, बिलासपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, मुंगेली, मोहला मानपुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर में यलो अलर्ट जारी किया गया है।


छत्तीसगढ़ में अब तक 376.4 मिमी पानी बरस चुका है। मौसम विभाग का कहना है कि दो दिनों मे पूरे प्रदेश में 67.4 मिमी बारिश हो चुकी है। आने वाले दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। दो दिन की बारिश से सूखा खत्म हो गया। 20 में से 8 जिले कम से सामान्य वर्षा वाले क्षेत्र में शामिल हो गए हैं। अब सिर्फ 12 जिले ही कम बारिश वाले रह गए हैं।

रायपुर-बस्तर संभाग में बरसेंगे बादल


मौसम विज्ञानी डॉ. गायत्री वाणी कांचिंभ के मुताबिक प्रदेश में पिछले दो दिनों से मानसून सक्रिय है। बंगाल की खाड़ी में बना मजबूत सिस्टम उत्तर-पश्चिम की ओर आगे बढ़ेगा। इससे रायपुर और बस्तर संभाग में अच्छी बारिश की संभावना 



किरंदुल में बांध टूटा

दंतेवाड़ा एनएमडीसी की किरंदुल परियोजना के डिपॉजिट 11 सी में लौह अयस्क की धुलाई के लिए बनाया गया बांध टूट गया है। इससे किरंदुल नगर में पानी भरने लगा। इसका सबसे ज्यादा असर बंगाली कैंप और गाडर पुलिया के आस-पास देखा गया। जैसे ही पानीपूरी रफ्तार से पत्थर और गाद लिए नगर की तरफ बढ़ा जिससे अफरा-तफरी मच गई। करीब 4 साल पहले भी इसी तरह की घटना हुई थी।

रायपुर में अब तक 299.8 मिमी बारिश

 जिले में इस साल 1 जून से 21 जुलाई तक बस्तर 299.8 मिमी बारिश हुई है। यह औसत से 22 फीसदी कम है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान 384.1 मिमी औसत बारिश होनी चाहिए। यानी अब तक 84.3 मिमी कम बारिश हुई है।

मानसून का अभी करीब सवा महीना बाकी है। इसलिए संभावना है कि अगले कुछ दिनों में अच्छी बारिश हुई तो यह कमी सोमवार को पूरी हो जाएगी |


Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh