रायगढ़,28 जुलाई 2024। थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आर्शीवाद राहटगांवकर के नेतृत्व में तमनार क्षेत्र में अवैध शराब पर कार्यवाही जारी है । इसी क्रम में आज 28 जुलाई 2024 को सुबह ग्राम भ्रमण के दौरान उरबा-पेलमा मेन रोड़ पर शराब बिक्री करते युवक को तमनार पुलिस ने पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक प्रतिदिन की तरह तमनार पुलिस की पेट्रोलिंग माइनर एक्ट की कार्यवाही के लिए देहात भ्रमण पर थी।
इसी दरम्यान पेट्रालिंग द्वारा मुखबीर सूचना पर ग्राम उरबा-पेलमा मेन रोड़ किनारे एक व्यक्ति को अवैध बिक्री के लिए महुआ शराब रखे हुए पकड़ा गया है। आरोपी हेमसागर अगरिया पिता अरखीत अगरिया उम्र 27 साल निवासी पेलमा थाना तमनार के पास से 10 नग पन्नी पाउच वाली शराब जिसके प्रत्येक में करीब 1 लीटर महुआ शराब भरा हुआ मिला साथ ही आरोपी के पास एक प्लास्टिक|
जरकिन में करीब 5 लीटर महुआ शराब कुल 15 लीटर महुआ शराब कीमती ₹ 3,000 का जप्त किया गया है । आरोपी के कृत्य पर थाना तमनार में धारा 34(2), 59 (क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है । शराब रेड कार्यवाही में प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे, आरक्षक भीष्मदेव सागर और भूपेश कुमार राठिया शामिल थे।



