Homeक्राइम बलौदाबाजार हिंसा मामले में सरकार की बड़ी कार्रवाई, तत्कालीन कलेक्टर SP सस्पेंड byKhabar Chhattisgarh -June 13, 2024 0 बलौदाबाजार हिंसा: सरकार का कड़ा एक्शन, तत्कालीन कलेक्टर IAS केएल चौहान और एसपी IPS सदानंद कुमार सस्पेंड रायपुर : बलौदाबाजार जिले में हुई हिंसा के मामले में विष्णुदेव साय सरकार ने कार्रवाई करते हुए तत्कालीन कलेक्टर केएल चौहान और एसपी सदानंद कुमार को निलंबित कर दिया है। इसके पहले सरकार ने दोनों अधिकारियों को जिला मुख्यालय से हटा दिया था। ज्ञात हो कि गिरौधपुरी के अमर गुफा में असमाजिक तत्वों के द्वारा जैतखांभ में तोड़फोड़ करने के बाद सतनामी समाज ने असंतोष जताते हुए रैली प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने सरकारी कार्यालय में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम देते कई सरकारी संपत्तियों के साथ-साथ निजी संपत्तियों को भी क्षति पहुंचाई है। बताया जा रहा है कि घटना की प्रारंभिक रिपोर्ट आने के बाद सरकार ने कठोर कार्यवाही करते हुए दोनों अफसरों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। Tags क्राइम छत्तीसगढ़ देश सामाचार Facebook Twitter