छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में एक ही परिवार के 5 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया. हत्या करने के बाद आरोपी ने खुद भी खुदकुशी कर ली है.
छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. सलिहा इलाके के थरगांव ( चादंन) गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया. आरोपी ने तेजधार हथियार से वार कर 2 महिला, 2 बच्चे और एक पुरुष की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद खुद भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे. फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया. बताया जा रहा है कि पूरा मामले प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ हो सकता है.