छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में डेप्युटी रेंजर की गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने हत्या को हादसे बनाने के लिए साजिश भी रची लेकिन वह कामयाब नहीं हो सका। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए डिप्टी रेंजर की हत्या कर द गई। डिप्टी रेंजर संजय तिवारी की आरोपी के साथ पुरानी रंजिश थी। गुरुवार को संजय तिवारी अपनी बाइक से जा रहे थे उसी दौरान वहां आरोपी भी पहुंच गया। संजय तिवारी को जाता देख आरोपी ने उसका पीछा किया फिर अपनी गाड़ी से कुचलकर मार डाला। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के बाद आरोपी ने इसे हादसा दिखाने की साजिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सका।
जानकारी के अनुसार संजय तिवारी बाइक पर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान आरोपी की नजर पड़ी। जिसके बाद आरोपी ने उसका पीछा किया और फिर कृषि उपज मंडी के पास अपने चार पहिया वाहन से टक्कर मार दी। जिससे संजय तिवारी सड़क के दूसरी तरफ गिर गए। आरोपी ने साइड ग्लास से देखा कि अभी भी संजय को कम चोट आई है जिसके बाद उसने अपनी गाड़ी बैक उनके ऊपर चढ़ा दी और मौके से फरार हो गया।
वारदात के बाद फरार था आरोपीपुलिस अधिकारियों ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था। सीसीटीवी के आधार पर गाड़ी मालिक का पता लगाकर उसकी खोज शुरू की गई। उसके बाद आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की गईं। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया था जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
