27 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में बीजेपी के विधायक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जब उसने धर्म परिवर्तन करने वाले लोगों एक ऊपर एक विवादित बयान दिया.
BJP MLA Controversial Statement: छत्तीसगढ़ में बीजेपी के एमएलए का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया जब उन्होंने देश में धर्म परिवर्तन की कोशिश करने वाले लोगों की गर्दन काट देने की बात की. वीडियो वायरल होते ही लोगों ने इस भाषण की आलोचना की. बीजेपी विधायक रिकेश सेन के इस बयान के वायरल होने के बाद कांग्रेस नेताओं और कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि चुनाव आयोग को इस पर एक्शन लेना चाहिए. रिकेश सेन ने अपने विधानसभा क्षेत्र में आयोजित हुई हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए ये बात कही.
रिकेश सेन बोले- ‘रोजाना हनुमान चालीसा पढ़ना चाहिए’
भाषण देने के दौरान विधायक रिकेश सेन बोले कि हिंदू नव वर्ष केवल एक दिन के लिए ही नहीं मनाया जाना चाहिए. बल्कि जब आप रोज सुबह बाहर जाएं तो रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करके जाएं, वहीं आपके माथे पर तिलक लगना चाहिए. आगे उन्होंने कहा ‘सनातन और हिंदुत्व की रक्षा के लिए भले ही तुम्हें अपने प्राणों की आहुति देनी पड़े, दे दो, लेकिन अपना धर्म कभी परिवर्तित नहीं होने देना. अगर इस देश में कोई धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश करे तो उसके गर्दन को काट कर रख देना.’
