Khabar Chhattisgarh

ओ पी की डिप्टी सी एम बनने की राह हुई साफ , सूत्रों की माने तो ओ पी को डिप्टी सी एम की जवाबदारी दे रायगढ़ की जनता से की वादों को निभायेंगे गृहमंत्री अमित शाह

ओ पी की डिप्टी सी एम बनने की राह हुई साफ
छत्तीसगढ़ || प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद से राज्य की जनता छत्तीसगढ़ के नए चीफ मिनिस्टर कौन होगा ये जानने के लिए काफी उतावली थी , पर अब तस्वीरें साफ हो चुकी है प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में कुनकुरी विधायक विष्णुदेव साय का नाम सामने आ रहा है वहीं अब डिप्टी सी एम की रेस में ओ पी चौधरी के लिए रास्ते और भी साफ हो चुके हैं , चुनाव प्रचार के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने विष्णुदेव साय और ओ पी चौधरी को बड़ा आदमी बनाने की बात की थी , गृह मंत्री ने अपनी वादों को निभाते हुए विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री पद की जवाबदारी दी है और सूत्रों की माने तो ओ पी को भी डिप्टी सी एम बना रायगढ़ की जनता से किए वादों को गृहमंत्री अमित शाह निभायेंगे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh