हसदेव जंगल की कटाई बंद करवाने को लेकर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने पूरे प्रदेश में महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापन।
राज्य के हसदेव अरण्य में कोयला खनन के लिए हो रहे पेड़ो की कटाई का विरोध बढ़ता ही जा रहा है, हदेव के जंगलों हो रहे पेड़ो की कटाई के विरोध में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अध्यक्ष श्री अमित बघेल के निर्देशित पर पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को प्रदेश के सभी जिलों में महामहिम राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टरों को ज्ञापन सौपा गया।
रायगढ़ विधान सभा मे J C P के जिला प्रतिनिधि मुकेश कुमार चौहान में बताया कि राज्य की प्रमुख छेत्रिय पार्टी होने के नाते उनकी पार्टी सदैव छत्तीसगढ़,छत्तीसगढ़ी और छत्तीसगढ़ियो की हितो की रक्षा करती आ रही है, तथा भारत के फेफड़ा कहे जाने वाले हसदेव के जंगलों में पेड़ो की अवैध कटाई से न सिर्फ पर्यावरण को नुकसान हो रहा है अपितु यहाँ के मूलनिवासियों की जीविका व जीव, जंतुओं के अस्तित्व बनाये रखने में भी संकट पैदा हो गया है। इस संकट के घड़ी में उनकी पार्टी हसदेव के निवासियों के साथ है और हसदेव जंगल को बचाने के लिये सड़क की लड़ाई लड़ रही है।
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने अपने ज्ञापन में महामहिम राज्यपाल महोदय से अपील किया की छत्तीसगढ़ के विभिन्न पांचवी अनुसूचित जिलों में सैकड़ों वर्ग किलोमीटर में फैले जैव विधिता पूर्ण अत्यंत सघन जंगल "हसदेव अरण्य" के सैकड़ों साल पुराने वृक्षों को लगातार निर्मता पूर्वक काटा जा रहा है।
छत्तीसगढ़ महतारी के गर्भ में अनेक खनिज पदार्थो का प्रचुर भंडार होना आज उनके लिये दुर्भाग्य का कारण बन चुका है। रत्नगर्भा छत्तीसगढ़ महतारी के शरीर को धनलोलुप पूंजीपतियों और उनके सरंछक सत्ताधीशो के द्वारा हर रोज नोचा खसोट जा रहा है।
मुकेश चौहान ने बताया कि केंद्र व राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार के द्वारा अडानी को फायदा पहुचाने के लिये स्थानीय प्रसाशन के सरंक्षण में पेसा कानूनों का उलंघन करते हुवे ग्राम सभा के बिना अनुमति पेड़ो की अंधाधुन कटाई की जा रही है। आंदोलनकारियों को नजरअंदाज व गिरफ्तार किया जा रहा है। इस अन्याय का विरोध करते हुवे आज रायगढ़ जिला कलेक्टर को कार्यालय में डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया।
ज्ञापन सौंपने मुख्य रूप से पहुचे _ मुकेश चौहान,गोलू जयसवाल,
सन्तोष साहू,जयप्रकास सिदार,सुखराम साहू , कमलेश सतनामी, गोपी सिदार,रोहन बरेठ,जितेंद्र बरेठ,रिंकू साहू , राहुल

