Khabar Chhattisgarh

रायगढ़ के निर्देशक और सहायक कैमरामेन जवानी जिंदाबाद छत्तीसगढ़ी फ़िल्म में दिखा रहे अपनी कलाकारी

संक्षिप्त खबर


रायगढ || जिले में बीते कुछ दिनों से लाइट कैमरे और एक्शन की गूंज सुनाई दे रही हैं , क्योंकि अभी रायगढ में रायगढ के ही बेटे गंगा सागर पंडा द्वारा निर्देशित छत्तीसगढ़ी फ़िल्म जवानी जिंदाबाद की शूटिंग चल रही है , और इस फ़िल्म को शूट करने में बतौर सहायक कैमरामेन की भूमिका निभा रहे रायगढ के मनीष काटजू , आपको बता दें रायगढ जिले के इन दोनों युवाओं ने पूर्व में भी छत्तीसगढ के फ़िल्म इंडस्ट्री को हिट फिल्में दे चुके हैं । जवानी जिंदाबाद फ़िल्म के निर्देशक गंगा सागर पंडा ने हाल ही में छालीवुड इंडस्ट्री को त्याग तपस्या और समपर्ण की नारी प्रधान फ़िल्म वैदेही दी , जो कि छत्तीगसगढ़ के सिनेमाघरों में सुपर डुपर हिट साबित हुई ।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh