Khabar Chhattisgarh

कलेक्टर परिसर में युवक ने की आत्महत्या की कोशिश, खुद पर डाला पेट्रोल, सुरक्षाकर्मियों ने रोका

बेमेतरा कलेक्टोरेट में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने खुद के ऊपर पेट्रोल डाल ली। इसके बाद वह आत्महत्या की कोशिश की। युवक के पास माचिस भी था।


आज बुधवार को बेमेतरा कलेक्टोरेट में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने खुद के ऊपर पेट्रोल डाल ली। इसके बाद वह आत्महत्या की कोशिश की। युवक के पास माचिस भी था। हालांकि, समय रहते सुरक्षा में तैनात जवानों ने युवक के पास से माचिस छीन लिया। इससे बड़ी घटना होने से टल गई। युवक का नाम आरिफ बाठिया है,जो नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नांदघाट का रहने वाला है। 
आरिफ बाठिया ने बताया कि वह पूर्व में ठेकेदारी का काम करता था। क्षेत्र में कृषि विभाग के कार्यालय का भवन निर्माण काम किया था। काम भी पूरा हो गया है। इस काम के लिए उसे 30 लाख रुपए मिलना है। लेकिन, बीते एक साल से कृषि विभाग के अधिकारी उसे रुपए नहीं दे रहे है। इस कारण उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। यहीं कारण से वह परेशान है। युवक ने अधिकारियों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। कलेक्टर कार्यालय के सामने खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया, वह माचिस जलाता, इससे पहले ही सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोक लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh