पिछले वर्ष पर्यावरण विभाग द्वारा फ्लाई ऐश की शिकायत के टोल फ्री नंबर जारी की गई थी जिससे कुछ समय के लिए फ्लाई ऐश गिरना बंद हो गया था फिर अभी बेखौफ बिना प्लेट नंबर के गाड़ी फ्लाई ऐश जगह-जगह गिरा रहे हैं पतरापाली बोतलदा जामजोर छोटे देवगांव एवं गांव की बस्तियों में भी खाली जगह देखकर अंधेरी रातों में फ्लाई ऐश डम कर रहे है जिससे आने वाले समय में खेत एवं इंसानों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा पर्यावरण विभाग द्वारा ना कोई कठोर कार्रवाई किया जा रहा है। बस दिखावे के लिए टोल फ्री नंबर एक दो कार्रवाई कर छोड़ देते हैं जब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होगी ट्रांसपोर्टर और कंपनियों के ऊपर तब तक उद्योगों एवं ट्रांसपोर्टर के फ्लाई ऐश का जहर बीछता ही जाएगा।