Khabar Chhattisgarh

NH 49 के किनारे ट्रांसपोर्टर कर रहे फ्लाई ऐश डंप, नियमों की उड़ा रही धज्जियां


खरसिया राष्ट्रीय राजमार्ग 49 रायगढ़ बिलासपुर मार्ग के खरसिया थाना अंतर्गत मे  बोतल्दा से पलगढा घाट तक फोर लाइन में अवैध फ्लाई ऐश गिरा कर जा रहे हैं ट्रांसपोर्टर  बीना गाड़ी नंबर प्लेट के  रोड़ों पर दौड़ रहे हैं ट्रांसपोर्टर की डंफर रोड़ो में गिरते हुए जगह-जगह फोर लाइन के किनारे बिना नंबर प्लेट की गाड़ी फ्लाई ऐश गिरा रहे हैं जिससे बारिश में बह कर खेतों में जमा हो रहे हैं जिससे खेती नुकसान हो रही है जब फ्लाई ऐश गिरते हुए  पूछताछ किया गया तो  ना तो उसके पास कोई दस्तावेज नहीं ना पर्यावरण विभाग से कोई अनुमति बात को टोल मटोल कर रहे थे रोड में वही फ्लाई ऐश के धूल उड़ाते देखने को मिलती है।
 पिछले वर्ष  पर्यावरण विभाग द्वारा फ्लाई ऐश की शिकायत के टोल फ्री नंबर जारी की गई थी जिससे कुछ समय के लिए फ्लाई ऐश गिरना बंद हो गया था फिर अभी बेखौफ बिना प्लेट नंबर के गाड़ी फ्लाई ऐश जगह-जगह गिरा रहे हैं  पतरापाली बोतलदा जामजोर छोटे देवगांव एवं गांव की बस्तियों में भी  खाली जगह देखकर  अंधेरी रातों में फ्लाई ऐश डम कर रहे है जिससे आने वाले समय में खेत एवं  इंसानों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा पर्यावरण विभाग द्वारा ना कोई कठोर कार्रवाई किया जा रहा है। बस दिखावे के लिए टोल फ्री नंबर एक दो कार्रवाई कर छोड़ देते हैं जब तक कोई ठोस  कार्रवाई नहीं होगी ट्रांसपोर्टर और कंपनियों के ऊपर तब तक उद्योगों एवं ट्रांसपोर्टर  के फ्लाई ऐश का जहर बीछता ही जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh