Khabar Chhattisgarh

शिक्षक ने स्कूल में बच्चों से लगवाया झाड़ू वीडियो आया सामने

सारंगढ़ – स्कूलों में लाख कोशिशों के बावजूद भी व्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं। जिस स्कूल में बच्चों को शिक्षा लेने के लिए भेजा जाता है, वहां पर उनसे झाड़ू लगवाई जा रही है। सारंगढ़ विकाशखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला रीवापार से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जिसको वीडियो फुटेज के माध्यम से देखा जा सकता है,वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि कैसे छोटे छोटे बच्चें जो है स्कूल में झाड़ू लगाकर कचड़ा साफ कर रहें है, यह घटना बहुत ही निंदनीय है क्योंकि कक्षा पहली, दूसरी के बच्चें से स्कूल शिक्षक द्वारा झाड़ू लगाने के लिए बोला जाता है, ऐसे में छोटे बच्चें वहां क्या शिखेंगे, पढ़ेंगे या उनका दिमाक कहीं और रहेगा,ऐसा इस लिए बोला जा रहा है जो बच्चा सुबह उठ स्कूल जाता है उनसे काम कराया जाता है। रीवापार स्कूल के टीचरों द्वारा सीधे तौर पर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। क्योंकि बच्चों के भविष्य बेहतर हो यह सोचकर सरकार शासकीय स्कूलों में हर एक प्रकार के व्यवस्था उपलब्ध करा रही है, फिर भी स्कूल शिक्षक अपने गलत हरकतों से बाज नहीं आ रहें है। अक्सर कई जगह देखा जा चूका है कि शासकीय स्कूलों के शिक्षकों ने शराब पीकर स्कूल जाना, स्कूल लेट से जाना अन्य ऐसे कई इनका हरकत सामने आते रहते है।

मिडिया टीम के द्वारा स्कूली बच्चों से पूछा गया कि स्कूल में झाड़ू लगाने के लिए कौन बोला है? तों बच्चों का कहना था की हमें स्कूल टीचर जलान सर और रात्रे सर ने झाड़ू लगाने के लिए बोले है कहकर स्कूली बच्चों द्वारा बोला गया, इस संगीन विषय क़ो प्राथमिक शाला रीवापार के प्रभारी प्रधान पाठक से पूछा गया तों उनका भी यह कहना है की बच्चे जो बोल रहें है वह झूठ नहीं हों सकता लेकीन कभी कभी स्कूली बच्चें से झाड़ू लगवाना यह लगत नहीं हों सकता, कहकर प्रभारी प्रधान पाठक द्वारा जवाब दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh