Khabar Chhattisgarh

जमीन विवाद में महिला पर कुल्हाड़ी से हमला, LIVE VIDEO आया सामने, आरोपी फरार

जांजगीर-चांपा। जमीन विवाद को लेकर नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसदा में एक युवक ने घर में घुसकर महिला पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। वारदात का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें घटना की पूरी बर्बरता कैद है। गंभीर रूप से घायल महिला को बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया है, जबकि आरोपी हितेंद्र तरुण (29 वर्ष) मौके से फरार है। घटना 16 जुलाई की रात की है। पीड़िता अनिता सूर्यवंशी (35 वर्ष) अपने पति के साथ घर में मौजूद थीं। तभी आरोपी हितेंद्र ने दरवाजा खटखटाया और अंदर घुसते ही कुल्हाड़ी से महिला के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। महिला के पति ने पहले से कैमरा ऑन कर दिया था, जिससे दो मिनट का वीडियो रिकॉर्ड हो गया। 




 वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी दोनों को डराते हुए हमला करता है और महिला को गंभीर रूप से घायल कर देता है। बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार ने अपनी जमीन किसी अन्य व्यक्ति को बेच दी थी, जबकि आरोपी उस जमीन को खरीदना चाहता था। जमीन न मिलने से नाराज होकर उसने पहले भी परिवार को कई बार धमकाया था। घटना के बाद अनिता के पति ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। वहां से डॉक्टरों ने उसे गंभीर हालत में बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया। एसपी विवेक पांडेय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है। आरोपी और उसका परिवार घर में ताला लगाकर फरार है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh