Khabar Chhattisgarh

कोरबा में भीषण सड़क हादसा ,ड्राइवर और चालक की मौत

कोरबा। ऊर्जाधानी में सड़क हादसों पर लगाम कसती नजर नहीं आ रही है. ताजा घटनाक्रम में पाली थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर तड़के हुए सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. पाली पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डुमरकछार मार्ग पर सुबह 5 बजे ट्रक और ट्रेलर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. दोनों गाड़ियां बिलासपुर की ओर जा रही थीं, जिनमें तेज गति से ओवरटेक के दौरान अनियंत्रित होने से भिड़ंत हो गई. हादसे में ट्रेलर चालक व हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों सगे भाई थे.

सूचना बाद मौके पर पाली पुलिस व 112 की टीम पहुंची. घायल ट्रक चालक को 108 एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. दूसरी तरफ घंटों की मशक्कत के बाद ट्रेलर में फंसे ड्राइवर व हेल्पर की बॉडी को क्रेन व गैस कटर के माध्यम से निकाला गया.

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh