Khabar Chhattisgarh

छाया विधायक महेश साहू की पहल से जैमुड़ा में ट्रांसफार्मर लगा , ग्रामीणों में खुशी की लहर

2023 खरसिया विधानसभा के प्रत्याशी छाया विधायक महेश साहू की पहल से विधानसभा क्षेत्र खरसिया के ग्राम जैमुड़ा  गांव में ट्रांसफार्मर लगने से ग्राम के लोगों में भारी हर्ष है। विदित हो कि मुख्य बस्ती में ट्रांसफार्मर से विद्युत सप्लाई होती है जिससे ग्रामीण जनों को पानी की समस्या से निजात मिला है ।

खरसिया छाया विधायक महेश साहू जी से ग्राम जैमुडा निवासी भाजपा प्रमुख अजित पटेल मुन्ना प्रेम पटेल एवं अन्य ग्राम वासी द्वारा ट्रांसफार्मर जलने की सूचना देने के उपरांत छाया विधायक महेश साहू ने विद्युत विभाग के अधिकारी बलराम साहू एवं संबंधितों को निर्देशित करते हुए तत्काल ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए कहा, जिस पर विभाग द्वारा छाया विधायक महेश साहू के निर्देश पर ग्रामवासियों के भावना के अनुरूप ट्रांसफार्मर लगाये जाने पर ग्राम में अत्यंत हर्ष व्याप्त है । ग्रामीण जनों द्वारा अपने प्रिय छाया विधायक जी को विशेष धन्यवाद देते हुए कृतज्ञता व्यक्त की गई है वहीं बिजली विभाग वालों को भी ट्रांसफार्मर लगाने के लिए साधुवाद कहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh