Khabar Chhattisgarh

सूरजपुर हत्याकांड के आरोपियों के साथ विधायक देवेंद्र यादव:BJP ने पोस्ट की फोटो; लिखा- खूब जमेगा रंग, जब जेल में बैठेंगे तीन यार

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी की हत्या केस में पुलिस ने मुख्य आरोपी कुलदीप साहू सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में NSUI नेता सीके चौधरी भी शामिल है।

यह वही सीके (चंद्रकांत) चौधरी है, जिसने घटना के बाद कुलदीप साहू को NSUI नेता बताए जाने का खंडन किया था। इसे लेकर बाकायदा वीडियो जारी किया और कहा था कि अगर मौका मिला तो जो अपराधी है, उसके विरोध में डटकर खड़ा रहूंगा।

दूसरी ओर BJP ने आरोपी कुलदीप साहू और सीके चौधरी की फोटो को भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के साथ 'X' पर पोस्ट किया है। इसमें लिखा है-खूब जमेगा रंग जब जेल में बैठेंगे तीन यार, होंगे हर अपराधी जेल में, ज़ीरो टॉलरेंस है 'विष्णु सरकार’।


इन आरोपियों को किया गया है गिरफ्तार

कुलदीप साहू (28) निवासी पुराना बाजार, सूरजपुर
आर्यन विश्वकर्मा उर्फ गोल्डी (20) निवासी पुराना बाजार, सूरजपुर
फूल सिंह उर्फ रिंकू सिंह (28) निवासी पुराना बाजार, सूरजपुर
चंद्रकांत चौधरी उर्फ सीके चौधरी (28) निवासी ग्राम नेवरा , सूरजपुर
सूरज साहू (23) ग्राम करंवा, चौकी लुटेरी, सूरजपुर
4 आरोपी दो दिन की पुलिस रिमांड पर

पुलिस ने हत्याकांड के आरोपियों को सूरजपुर CJM डायमंड कुमार लहरे की कोर्ट में पेश किया। चार आरोपियों कुलदीप साहू, फुलसिंह उर्फ रिंकू सिंह, चंद्रकांत चौधरी (सीके चौधरी) और सूरज साहू की रिमांड मांगी। कोर्ट ने आरोपियों को 18 अक्टूबर तक रिमांड पर सौंप दिया है।

NSUI ने चंद्रकांत चौधरी को पद से हटाया
चंद्रकांत चौधरी की गिरफ्तारी के बाद NSUI ने उसे जिलाध्यक्ष पद से हटा दिया है। NSUI प्रदेश प्रभारी आकाश चौधरी ने कहा कि सूरजपुर में पुलिसकर्मियों के परिवारजनों की हत्या में गिरफ्तार मुख्य आरोपी के साथ चंद्रकांत भी है। उन्हें इसकी जानकारी पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस से मिली है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उसे तत्काल पद से हटाया जाता है।

मनेंद्रगढ़ में बहू और बेटी को श्रद्धांजलि, फांसी की मांग

हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख मनेंद्रगढ़ के रहने वाले हैं। स्थानीय लोगों ने बुधवार देर शाम उनकी पत्नी मेहनाज और बेटी आलिया को श्रद्धांजलि दी। लोगों ने कहा कि तालिब इस जिले का बहादुर जवान है। उसने ड्यूटी के दौरान अपने परिवार को न्यौछावर कर दिया।

उनकी पत्नी हमारे जिले की बहू थी। हत्यारों ने हमारी बहू और उसकी बेटी को मार दिया। जय स्तंभ चौक पर कैंडिल लेकर पहुंचे लोगों ने कहा कि, हत्यारे किसी भी पार्टी के हों, उनको फांसी मिलनी चाहिए।

सब्जी काटने वाले चाकू से पत्नी-बेटी को गोद डाला था

IG अंकित गर्ग ने बताया कि, हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख के घर आरोपी कुलदीप साहू, सीके चौधरी और रिंकू सिंह गए थे। हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी और बेटी की सब्जी काटने वाले चाकू से हत्या की गई। दोनों के शरीर पर चाकू से कई वार किए जाने के निशान मिले हैं।

13 अक्टूबर की रात जब तालिब शेख अपने घर पहुंचे तो वहां सीढ़ियों पर खून बिखरा था। घर में उनकी पत्नी मेहनाज और बेटी आलिया नहीं थे। सामान बिखरा पड़ा था। जगह-जगह खून देख उन्होंने इसकी सूचना थाने में दी। IG ने बताया कि तालिब को मारने आरोपी गए थे, वह नहीं मिले तो उनकी पत्नी-बेटी की हत्या कर दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh